Site icon Lovedevbhoomi

थल: पेयजल मंत्री चुफाल ने पांच दिवसीय भैंस्यूड़ी आठूं महोत्सव का किया समापन

भैंस्यूड़ी के पंचकोटि देवता के क्रीड़ांगन में पांच दिन तक चले लोक पर्व आठूं महोत्सव का आज प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल के कर कमलों द्वारा समापन हुआ। महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचकर मंत्री चुफाल लोगों के साथ चांचरी तथा ठुल खेल में शामिल हुवे। पांच दिन तक आयोजित इस महोत्सव मेला समिति के लोक कलाकारों, गित्यार महिलाओं ने चांचरी,ठुल खेल,पंखुड़ियां,रामायण के साथ
कई लोक संस्कृति पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां पेश की।

समापन अवसर पर बोलते हुवे मंत्री चुफाल ने कहा कि सातूं आठूं हमारी लोक संस्कृति की धरोहर हैं इसमें लोक संस्कृति के साथ हमारी पौराणिक आस्था भी जुड़ी हैं।

इस तरह के आयोजन से ही इसे अक्षुण रखा जा सकता हैं। मंत्री चुफाल ने भैंस्यूड़ी आंठू महोत्सव समिति को अपने विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की तथा चौबाटी से भैंस्यूड़ी की चार किमी सड़क में डामरीकरण करने का भी आश्वासन दिया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह देउपा,मल्ली भैंस्यूड़ी के ग्राम प्रधान चंदन सिंह देउपा,भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय चुफाल,नरेंद्र सिंह देउपा, बलवंत सिंह देउपा,मान सिंह,पूरन सिंह,आनंद सिंह देउपा,यशपाल सिंह,संजय देउपा,लछिमा देवी, सरूली देवी थे।भैंस्यूड़ी आठूं महोत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह देउपा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

Exit mobile version