Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर पहली किस्त 75 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त

पिथौरागढ़

मोस्टामानू में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए 75 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त हुई है। क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा प्रकाश पंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पोषित योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़ मेंडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए लगभग 456 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 75 करोड़ रूपये अवमुक्त हुए हैं।

जिससे मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य आरम्भ किया जा रहा है। विधायक पन्त ने कहा कि वे मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित अन्य क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने पहली किस्त जारी करने को लेकर केंद्र सरकार, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version