Site icon Lovedevbhoomi

थल के उप डाकघर में दस दिनों से बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड सेवा ठप होने से लेनदेन के साथ सभी कार्य हुवे प्रभावित

थल क्षेत्र का एकमात्र उप डाकघर में दूर संचार विभाग द्वारा स्थापित सरकारी लीज लाइन की ब्रॉड बैंड सेवा पिछले दस दिनों से ठप होने से डाकघर में उनके दैनिक कार्य में रजिस्ट्री,डाक डिस्पैच,लेनदेन,नए खाता खोलने,मैच्योर खाते को बंदी करने संबंधी सभी कार्य बाधित होने से कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही हैं।

आरडी एजेंटों को भी अपने लोट जमा करने में दिक्कत आ रही हैं। उप डाकघर के प्रभारी पोस्ट मास्टर संजय कुमार ने बताया हैं एक सप्ताह पहले ब्रॉड बैंड सेवा खराब होने की सूचना दूर संचार विभाग के उच्च अधिकारी को दे दी गई हैं।

लेकिन आज दस दिन के बाद भी सेवा ठीक नहीं हो सकी हैं। उन्होंने बताया डाकघर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आइडिया के डोंगल से छोटे छोटे कार्य ही निपटाए जा रहे हैं।स्पीड नही होने से इससे दिन भर कार्य करना असम्भव हो रहा हैं।

Exit mobile version