Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी छह सितंबर से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन

पिथौरागढ़
18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छः सितंबर से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए यहां सभी मान्यता प्राप्त संगठनों ने कमर कस ली है। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कुल 25 संयोजक और तीन संयोजक सचिव चुने गए।
यहां विकास भवन सभागार में मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष एमसी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में होने वाले अंदोलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया कि पूर्व भी भांति कार्मिकों को मिलने वाले एसीपी 10, 16, 26 वर्ष करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत प्रत्येक संगठन की ज्वलंत समस्याओं को मांग पत्र में शामिल किया गया है।

इस मौके पर गठित संयोजक मंडल में एमसी जोशी, कैलाश पंत, दिनेश गुरुरानी, आर एस खनका, इं दिनेश जोशी, एमएल वर्मा, ज्योति पांडेय, पीएस डीनिया, पीएल वर्मा, केएस बंगारी, जितेश पंत, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश जोशी, प्रवीण रावल, दयान सिंह रायपा, एससी पंत, महेश भट्ट, प्रताप सिंह, ललित साह, गोविंद गोस्वामी, विक्रम रौतेला को शामिल किया गया। जबकि चंद्र शेखर भट्ट, प्रदीप भट्ट को संयोजक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बिजेन्द्र लुंठी को संयोजक सचिव/मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 6 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है।

Exit mobile version