Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुरू हुआ चरणबद्घ आंदोलन

पिथौरागढ़

यहां सोमवार को 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गई। आज कर्मचारियों ने विकास भवन में गेट मीटिंग कर सभी से बढ़ चढ़कर आंदोलन में प्रतिभाग करने की अपील की।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का अनुसार विकास भवन में संयोजक एमएल वर्मा एवं संयोजक सचिव चंद्रशेखर भट्ट के नेतृत्व में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में शासन स्तर पर हुए समझौते के बाद भी राज्य सरकार कार्मिकों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है।

मुख्य संयोजक एमसी जोशी एवं कैलाश पंत ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में होने वाले अंदोलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया कि पूर्व भी भांति कार्मिकों को मिलने वाले एसीपी 10, 16, 26 वर्ष करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत प्रत्येक संगठन की ज्वलंत समस्याओं को मांग पत्र में शामिल किया गया है। इस मौके पर
चारु चंद्र जोशी, मोहन चंद्र जोशी, कैलाश पंत, दिनेश गुरुरानी, चंद्रशेखर भट्ट, दिनेश उपाध्याय, विजेंद्र लुंठी, मोहन लाल वर्मा, सौरभ चंद जी, प्रभाकर उप्रेती, जितेश पंत, गणेश चंद्र, वंदना भट्ट, कविंद्र सिंह, मुन्नी जोशी, विनोद गंगोला, नवीन चंद्र पाठक, ज्योति पाण्डेय, नुवान खान, प्रह्लाद बिष्ट, अरविंद दृवेदी, राजू राणा

Exit mobile version