Site icon Lovedevbhoomi

थल में कैबिनेट मंत्री चुफाल ने किया टैक्सी स्टैंड का शिलान्याश

फोटो – थल मे टैक्सी स्टेंड का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री चुफाल
थल : कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने रविवार को थल में जन संपर्क अभियान के साथ लोगों का हुजूम पुल तिराहा से होता हुआ मुख्य बाजार से गुजरा। मंत्री चुफाल ने बाजार में सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुवे नव वर्ष की शुभकामनायें भी दी।रैली में महिलाओं की भागीदारी काफी थी। मंत्री का काफिला बाजार से होता हुआ बिरमथल में पहुंचा। बिरमथल में प्रस्तावित स्थान के एक कार्यक्रम में मंत्री चुफाल ने अपार जनता व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सामने डीडीहाट के ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल,सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह देऊपा,पूर्व प्रमुख हरेंद्र चुफाल,दिनेश चंद्र पाठक,तेन सिंह चुफाल,भानु सत्याल,कमल कन्याल,ऋतुराज सेमटी,पंकज भैसोड़ा,रमेश बम,महिराज सिंह भैसोड़ा,दीपक कार्की की उपस्थिति में सरकार द्वारा स्वीकृति हुवी 54 लाख रूपये की लागत से बन रही टैक्सी स्टैंड का शिलान्याश किया।

उन्होंने बताया कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन देहरादून इस कार्य का शुभारंभ दस दिन के भीतर शुरू कर देगा। उन्होंने थल में दो और टैक्सी स्टैंड बनने की बात कही है। मंत्री चुफाल ने थल के बिरमथल के पास से गोल गांव के लिए रामगंगा नदी में झूला पुल स्वीकृति प्रदान करने की बात बताई और कहा शीघ्र ही इसकी डीपीआर शासन स्तर पर बन रही है। इसके बाद गोचर के गेस्ट हाऊस में जनता मिलन कार्यक्रम में मंत्री चुफाल में अपनी सरकार के द्वारा उनके क्षेत्र में हुवे विकास योजनाओं की जानकारी दी और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी किया।

Exit mobile version