Site icon Lovedevbhoomi

जिलेभर में चले अभियान के तहत हुई हुई गिरफतारी और दर्जनों चालान

जिलेभर में चले अभियान के तहत हुई हुई गिरफतारी और दर्जनों चालान

पिथौरागढ़- सीमांत जनपद के धार्मिक, पर्यटन व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने व अवैध मादक पदार्थो की ब्रिकी व तस्कारी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत बीते दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन बिष्ट के नेतृत्व में कुंडार में चेकिंग व छापेमारी के दौरान आरोपी कमल सिंह निवासी सेरी कुडार के घर से 82 पव्वे व चार बोतल अवैध अंगे्रजी शराब के साथ गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में हेड कास्टेबल गोविंद वर्मा, नंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र रौतेला, प्रकाश नगरकोटी आदि शािमल थे। इधर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेभर में चले अभियान के तहत 82 वाहन चालकों का चालान कर एक नाबालिक चालक का वाहन सीज किया गया।

साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने पर गंगोलीहाट में एक वाहन चालक कमल वर्मा निवासी खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा को गिरफतार कर वाहन का साीज किया गया। जनपद में शिक्षण संस्थानों के आस-पास गुटखा, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट आदि मादक पदार्थो की बिकी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 41 दुकानदारों का कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर ंिसह ने अभियान लगतार जारी रखने की बात कही है।

Exit mobile version