Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: आशाओं का कल जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

पिथौरागढ़-

ऐक्टू व सीटू से जुड़ी आशाएं कल 30 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष इन्द्रा देउपा ने दी है
उन्होंने कहा कि सरकार आशाओं से बहुत ज्यादा काम ले रही है लेकिन मानदेय के नाम पर कुछ भी नही दे रही है। बीते 23 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के बाद एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था। लेकिन मांगों का संज्ञान न लिए जाने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आशाओं द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएग। उन्होंने मांगों को लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग भी की है।

मांगें-
आशाओ को भी आंगनबाड़ी की तर्ज पर मानदेय दिया जाए , मानदेय न्यूनतम वेतन के बराबर दिया जाए , आशाओं को ई.एस.आई. का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए या इसकी तर्ज पर ही स्वास्थ्य बीमा किया जाए , सभी आशाओ को सामाजिक सुरक्षा दी जाए , कोरोना काल का मासिक दस हजार रुपये कोरोना भत्ता दिया जाय, रिटायरमेंट पर पेंशन का प्रावधान किया जाय,विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा आशाओ का शोषण पर रोक लगे तथा उनके साथ अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात भी अगर मांगों को लेकर समाधान नहीं हुआ तो हड़ताल का आह्वान किया जाएगा।

Exit mobile version