पिथौरागढ़: हरेला पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर

पिथौरागढ़-

शुक्रवार को हरेला पर्व के अवसर पर जिले में सभी स्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर बृहद रूप में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष तैयारी की जा रही है, जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा स्वयं लगातार तैयारियां के साथ ही पौधों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही आम जनता से अपील भी की जा रही है।

तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुवली बैठक कल हरेला पर्व पर किए जाने वाले पौधारोपण कार्य को लेकर की गई तैयारियां की जानकारी लेते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह हरेला पर्व पर अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर, प्रकृति को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए आंगनबाड़ी केद्रों के माध्यम से स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों से विभिन्न प्रजाति के पौधों के बीजों का भी रोपण कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता महत्वपूर्ण है, इसके लिए कार्यक्रम में जनसहभागिता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पौधारोपण कार्य को अपने क्षेत्र में सफल बनाते हुए 16 जुलाई हरेले के अवसर पर किए जा रहे पौधारोपण कार्य की प्रत्येक दो घंटे में सूचना जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में पौधों की आपूर्ति के निर्देश भी दिए।

amazonsell

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि उनके ग्राम पंचायत में जिन व्यक्तियों द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया जाता है,उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए,उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला पर्व पर रोपे गए प्रत्येक पौधों के संरक्षण की व्यवस्था के अतिरिक्त उनका डॉक्यूमेंटेशन भी कराया जाय। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के भी कार्य कराए जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण से निश्चित तौर पर हम सभी का जीवन सुखमय के साथ ही जीवन स्वस्थ रहेगा।
वर्चुवल बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश आर्य समेत सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!