Site icon Lovedevbhoomi

गंगोलीहाट: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों का आंदोलन जारी, सरकार पर लगाए उपेक्षा के आरोप

गंगोलीहाट

11 सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार आंदोलन के चलते नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आज केपीएस मैनेजर केएन पांडे ने नगर पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाठक एवं थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ की उपस्थिति में नगर से स्वयं कूड़ा उठाने का प्रयास किया तो यूनियन के अध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने इसका विरोध करते हुए कूड़ा नहीं उठने दिया तथा प्रदर्शन शुरू कर दिया। पर्यावरण मित्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक नगर में न तो झाड़ू लगने दिया जाएगा और नहीं कूड़ा उठने दिया जाएगा।

जिस पर थानाध्यक्ष ने के पी एस मैनेजर केएन पांडे को कूड़ा न उठाए जाने का आग्रह करते हुए मामले को शांत किया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, विक्की कुमार, मुकेश कुमार, विजयपाल, सोना देवी, कुमारी ममता, सुमन देवी, बबली देवी सहित कई पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।

Exit mobile version