Site icon Lovedevbhoomi

ऋषिकेश: गंगा में बहे मुंबई का एक युवक और दो युवतियों, तलाश में आज चलेगा सर्च अभियान

मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों में से बुधवार को गंगा में नहाने के दौरान तीन बह गए थे। थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तीनों की खोज के लिए आज भी सर्च ऑपरेशन चलाएंगे। जवानों ने बुधवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका था।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना 2021 : उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी

थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब तीन बजे उन्हें सूचना मिली की लक्ष्मणझूला रोड स्थित गंगा व्यू होटल के सामने तीन लोग गंगा में स्नान करने के दौरान बह गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूछताछ के बाद पता चला कि मुंबई से करण मिश्रा (20) पुत्र परेश मिश्रा, निवासी एफ-104, ऑरचिड, सूबूरदिया, न्यू लिंक रोड, कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47, निशा गोस्वामी (21) पुत्री उमेश गोस्वामी, निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2, आकृति अपटाउन, मीरा रोड ईस्ट मुंबई, मेलरॉय डांटे (21) पुत्र रोबट डांटे, अपूर्वा केलकर (21) पुत्री हेमंत केलकर, निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 और मधुश्री खुरसांगे (21) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, निवासी 703, बुरुनाली बोरीवली, ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66, पांच लोगों की टीम बीते एक अगस्त को तीर्थनगरी घूमने आए थे।

तपोवन में वे गंगा व्यू होटल में रुके हुए थे। बुधवार को वे लोग गंगा किनारे घूमने व नहाने के लिए निकले। इसके लिए वे लोग होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे। दो लोग गंगा किनारे नहाने लगे। लेकिन इनमें से मेलरॉय डांटे, अपूर्वा  केलकर और मधुश्री खुरसांगे आगे निकल गए। उसमें अचानक एक लड़की का पैर फिसल गया। उसे बचाने के चक्कर में उनके दो अन्य साथी भी नदी के तेज बहाव में बह गए।
दोस्तों की मौज मस्ती हुई फीकी
तीर्थनगरी घूमने आए पांच दोस्तों ने कभी नहीं सोचा था कि जहां वे घूमने जा रहे हैं वहां उनके तीन साथी उनसे बिछड़ जाएंगे। जिस मां गंगा की महिमा उन्होंने सोशल मीडिया पर देखी और सुनी थी, वही मां गंगा उनके साथियों को अपने साथ बहा ले जाएगी।  बुधवार को गंगा तट पर नहा रहे पांच दोस्त निशा गोस्वामी, करण मिश्रा, मेलरॉय डांटे, अपूर्वा और मुधश्री गंगा तट पर जमकर अठखेलियां कर रहे थे। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस  मौज मस्ती में उनके तीन दोस्त उनसे बिछड़ जायेंगे।

इस दौरान मेलरॉय, अपूर्वा और मधुश्री ने गंगा की गहराई को जाने बगैर आगे की ओर निकल गए। और वे तीनों गंगा की तेज बहाव में ओझल हो गए। तीन दोस्तों को खोने के गम में अन्य दो दोस्त सदमे में हैं।

कामिका एकादशी 2021: एकादशी व्रत आज, हजारों भक्तों ने हरकी पैड़ी पर किया पवित्र स्नान

Exit mobile version