Site icon Lovedevbhoomi

जाने शिमला जाने का सबसे अच्छा समय | Best Time To Visit Shimla In Hindi

Best Time To Visit Shimla In Hindi : प्रकृति की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करती है। ऐसे में हर कोई प्रकित के बीच समय बिताने के लिये अपनी पसंद की जगह और वहाँ जाने का समय जानना चाहता है। शिमला लोगो के घूमने की पसंददीदा जगहों में से एक है। हिमाचल के शिमला की प्राकृतिक खूबसूरती देखने हर मौसम में लोग जाया करते हैं। 

लेकिन शिमला जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का सबसे ज्यादा मजा उसे समय आता है जब वहां पर बर्फ गिरती है। यहां पर इस पोस्ट में हम बता रहे हैं शिमला जाने के लिए विभिन्न महीना में किस तरह के मौसम रहते हैं और शिमला जाने का सबसे बेस्ट टाइम (Best Time To Visit Shimla) क्या हो सकता है?  

दिसम्बर और जनवरी के महीना : Best Time To Visit Shimla 

शिमला में नवंबर से सर्दियां शुरू हो जाती है और दिसंबर जनवरी और फरवरी 3 महीने वहां पर काफी बर्फ गिरती है। ऐसे में दिसंबर और जनवरी के महीने में शिमला में बर्फ का आनंद ले सकते है। हालाँकि फरवरी में भी बर्फ गिरती है तो दिसंबर से फरवरी के बीच शिमला घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। यह शिमला घूमने का बेस्ट टाइम होता है। इस मौसम में बहुत सारे लोग शिमला घूमने के लिए जाते हैं और वहां पर स्नोफॉल (snowfall in Shimla) का मजा लेने के साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज कभी खूब मजा लेते हैं। 

यहां पर हम बता रहे हैं शिमला जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन-कौन सा होता है तो दिसम्बर और जनवरी के बाद इन महीनों में शिमला का मौसम कुछ इस तरह रहता है ; 

अप्रैल से जून महीने का समय

शिमला में सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए लोग गर्मियों में भी जाते हैं, जिससे मैदानी इलाकों की तपती धूप और गर्मी से दूर पहाड़ों पर राहत  सके। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक अच्छा समय (Best Time To Visit Shimla in Hindi) है। आप अप्रैल से जून के बीच शिमला में घूम सकते हैं। हालांकि इस दौरान आपके यहां पर स्नोफॉल तो देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन शिमला के सुहावने मौसम का आनंद लिया जा सकता है।

Best Time To Visit Shimla In Hindi

अप्रैल से जून के बीच शिमला का तापमान 15 से 30 डिग्री के आसपास रहता है। ऐसे में अप्रैल से जून के दौरान शिमला के मौसम का आनंद लिया जा सकता है। अक्सर होता है कि गर्मी से परेशान होकर बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए फैमिली ट्रिप का प्लान करते हैं। यदि आप भी फैमिली ट्रिप पर शिमला जाना चाह रहे हैं और गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं तो शिमला का सुहाना मौसम काफी आपको काफी अच्छा फील कर आएगा और आप तुरंत ताजा हो जाएंगे।

 बहुत सारे लोग शिमला की ट्रिप मार्च से ही शुरू कर देते हैं। यदि आप मार्च के महीने में शिमला जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक स्वेटर अपने साथ जरूर रखें क्योंकि मार्च के महीने में शिमला में हल्के सर्दी पड़ती है। ऐसे में आपको स्वेटर पहनने की जरूरत महसूस हो सकती है।

जुलाई अगस्त महीने का समय –

जुलाई से अगस्त तक शिमला में काफी बारिश होती है। इस दौरान पूरे देश में बारिश होती है। ऐसे में बारिश के मौसम में शिमला जाना अच्छा नहीं होता है क्योंकि मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाकों में घूमने थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यदि आप एडवेंचर की तलाश कर रहे हैं तो आप किसी भी मौसम में शिमला जा सकते हैं।

सितंबर महीने का समय –

सितंबर के महीने में शिमला का मौसम सुहाना हो जाता है यह भी एक अच्छा समय (Best Time To Visit Shimla in Hindi) है। शिमला घूमने का लेकिन सितंबर के महीने में अगर आप शिमला जाएं तो अपने साथ एक स्वेटर जैकेट जरूर रखें क्योंकि तब हल्की-हल्की सर्दियों की शुरुआत होना शुरू हो जाती है।

अक्टूबर और नवंबर महीने का समय –

अक्टूबर और नवंबर के महीने में यदि आप शिमला जाने का प्लान करते हैं तो आपको शिमला के शहरों में ठंड का मजा मिल जाएगा। यहां पर अक्टूबर नवंबर में ठंड पड़ने लगती है और ठंड से बचने के लिए आपको सभी जरूरी सामान स्वेटर, जैकेट, ग्लव्स आदि अपने पास रखना जरूरी है।

फरवरी और मार्च महीने का समय – 

फरवरी मार्च में यदि आप शिमला जाने का प्लान करते हैं तो यह मौसम भी काफी अच्छा होता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि आपके यहां पर स्नोफॉल देखने को मिले। आपकी किस्मत अच्छी रही तभी आपको फरवरी के महीने में बर्फ देखने को मिलेगी। लेकिन फरवरी मार्च के समय ठंड के सभी समान रखना अच्छा रहेगा। क्योंकि इस 2 महीने में शिमला में अच्छी खासी ठंड रहती है।

तो दोस्तों आप किस महीने में शिमला जाने का प्लान कर रहे हैं हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं और शिमला के खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो दिसंबर और जनवरी का महीना शिमला घूमने का सबसे बेस्ट (Best time to visit shimla in hindi) है।

Exit mobile version