Site icon Lovedevbhoomi

वाहनों की चैकिंग को लेकर जिलाधिकारी उतरे मैदान में

वाहनों की चैकिंग को लेकर जिलाधिकारी उतरे मैदान में

पिथौरागढ़:

बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देख अब जिलाधिकारी आशीष चौहान ने खुद वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है। एसडीएम और एआरटीओ को साथ लेकर उन्होंने रई क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग की। जिलाधिकारी ने खतरनाक ढंग से वाहन दौड़ा रहे दो वाहन चालकों के साथ ही चार चालकों पर चालान की कार्रवाई की।

जिलाधिकारी आशीष चौहान, एसडीएम सदर सुदंर सिंह और एआरटीओ मुकुल अग्रवाल ने रई क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग के दौरान दो वाहन चालकों को खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पकड़ा गया।

एक दुपहिया वाहन चालक बगैर हेेलमेट के वाहन चलाते मिला, जबकि एक वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। जिलाधिकारी ने चारों वाहनों का चालान किया। जिले के लोगाें से सड़क सुरक्षा की अपील जिलाधिकारी ने की है।

 

Exit mobile version