पिथौरागढ़: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा, संबंधियों को आवश्यक निर्देश जारी

पिथौरागढ़

जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ .आशीष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को पूर्णतया रोके जाने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने के अतिरिक्त लगातार क्षेत्र में जाकर वाहनों का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सवारी ढोने वाले,अधिक गति से चलने वाले वाहनों, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों, के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की नियमित चैकिंग के साथ ही चालानों की संख्या बढ़ाई जाए, सभी को परिवहन नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों को गड्ढों से मुक्त रखा जाय,

इसके अतिरिक्त सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रेस बैरियर, पैराफिट के निर्माण के साथ ही आवश्यक सुरक्षा के कार्य कराए जाय। सभी उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सड़कों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर जिन क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्य पैराफिन व क्रैस बैरियर की आवश्यकता है संबंधित सड़क निर्माण विभाग से सुरक्षात्मक कार्य कराए। उन्होंने सभी सड़क निर्माण इकाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़क मार्गों में तीव्र मोड़ हैं,जिनसे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं ऐसे सड़कों में सभी मोड़ों की कटिंग कराए जाने के प्रस्ताव तैयार कर धनराशि आवंटित होने पर सभी मोड़ों को चौड़ा किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने को लेकर संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जिले में जिला मुख्यालय समेत अन्य नगरीय व कस्बों में लगातार बढ़ रही जाम की स्थिति के स्थाई समाधान के लिए इन स्थानों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग निर्माण के भी प्रस्ताव बनाए जाय।

amazonsell

बैठक में एआरटीओ नवीन सिंह ने बताया कि जिले में गत वर्षों की तुलना में वाहनों की दुघर्टनाओं में कमी हुई है इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी, बीएल फोनिया, अभय प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस रौतेला,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह,अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्खाल टीएसआई डीएस मेहरा सहित लोनिवि,एनएच व अन्य विभागों के अधिकारी,टैक्सी यूनियन से अध्यक्ष नवल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!