Site icon Lovedevbhoomi

मुनस्यारी के युवराज सिंह चिराल ने IIT मद्रास की B.Sc. डाटा साइंस की परीक्षा पास की

युवराज सिंह चिराल ने IIT मद्रास की B.Sc. डाटा साइंस की परीक्षा पास की

युवराज सिंह चिराल के पिता का नाम चंचल सिंह चिराल है। वह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। युवराज के दादा गरिधारी सिंह चिराल भी सेना मे थे।

युवराज सिंह चिराल ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक मेरठ कैंट से की हैं।

युवराज सिंह चिराल के पिता एक सेवानिवृत्त सेना के सैनिक हैं और मउनके दादा जि भी सेना मे सैनिक थे।युवराज चौना नाम के मुनस्यारी गांव में पैदा हुए हैं।

चूंकि युवराज सिंह चिराल के पिता मेरठ में तैनात थे इसलिए वह यहाँ से 3 साल की उम्र में मेरठ चले गए थे।

उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट से अपनी पूरी स्कूली शिक्षा पूरी की। यहाँ से वह वर्ष 2021 में पास आउट हो गये।

हाल ही में युवराज सिंह चिराल ने डेटा साइंस में IIT मद्रास बीएससी कोर्स की क्वालिफायर परीक्षा दी हैं। वह कहते हैं माता पिता एवं ईश्वर के आशीर्वाद से उन्होंने इस परीक्षा मे सफलता हासिल कर ली हैं।

युवराज सिंह चिराल बताते हैं कि वह अपने परिवार से आईआईटी पास करने वाला पहला व्यक्ति और मुनस्यारी से ऐसा करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।

अपनी सफलता के बारे मे युवराज सिंह चिराल कहते हैं कि

“मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने अपने पहले ही प्रयास में इस क्वालीफायर को पास कर लिया है।”

बता दें कि इस परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई 2022 को परिणाम घोषित किया गया।

युवराज सिंह चिराल कहते हैं कि उनकी जानकारी के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र से केवल 13 छात्रों ने ही इस परीक्षा को पास किया है, लेकिन वह इसके बारे में निश्चित नहीं हैं।

बता दें कि युवराज सिंह चिराल फिलहाल हल्द्वानी मे रह रहे हैं।

Exit mobile version