Site icon Lovedevbhoomi

युवती से दो लाख की ठगी करने का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

युवती से दो लाख की ठगी करने का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ -सैल टैक्स विभाग का कर्मचारी बताकर एक युवती से दो लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपी को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते जनवरी माह में एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि सैल टैक्स कर्मचारी बताकर नवीन रावत नाम के एक व्यक्ति ने उसे नौकरी देने की बात कहकर उसकी बहन से दो लाख रूपए ले लिए। जब उससे रकम वापस मांगी गई तो उसने देने से मना कर दिया और उससे संपर्क भी नही हो पा रहा है।

तहरीर के आधार पर आइपीसी की धारा -420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे की अगुवाई में टीम गठित की गई और टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए आरोपी की लोकेशन सूरत, गुजरात मिली। पुलिस टीम के वहां पहुंचने पर उसने लोकेशन बदल दी और लगातार ठिकाने बदलता रहा।

साइबर सैल की मदद से व लगातार टीम के प्रयास के चलते बीते दिवस आरोपी नवीन रावत निवासी हीनकोट, अस्कोट को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर दस हजार का ईमान भी घोषित किया गया था। पुलिस की संयुक्त टीम में एसआइ हरीश सिंह, प्रियंका इजराल, कास्टेबल राजू पुरी, सत्येंद्र सुयाल, मनोज कुमार, विपिन ओली, गीता पंवार शामिल थे।

 

Exit mobile version