Site icon Lovedevbhoomi

भारी वर्षा के कारण एनएच में कई स्थानों पर आया मलबा, यातायात ठप

भारी वर्षा के कारण एनएच में कई स्थानों पर आया मलबा, यातायात ठप

चंपावत – भारी वर्षा के कारण एनएच-9 जो विभिन्न स्थानों में बंद हो गया है उसे खोले जाने का कार्य रविवार को भी प्रातः से ही जारी है। मार्ग चंपावत टनकपुर के मध्य में विभिन्न स्थानों के साथ ही लोहाघाट-घाट के मध्य भारतोली में भी पत्थर व मलवा आने से बंद है। इन सभी स्थानों में मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को देर रात्रि तक बंद सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य जारी रहा। एन एच के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित होकर सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य कराया गया। आज भी सुबह से कार्य जारी है।

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सावधानी पूर्वक मार्ग को खोले जाने के निर्देश देते हुए जिले में सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जाय।

Exit mobile version