Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़ जिले में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

जिले में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रातः सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों व षिक्षक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।

इससे पूर्व प्रातः विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक में नगर पालिका द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।

साथ ही मंडप, जीजीआइसी, एलडब्लूएस भाटकोट की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजन उपस्थित थे।

संचालन शिक्षक उप्रेती व हरीष पांडे द्वारा किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक लोकेष्वर सिह द्वारा महात्मा गांधीव लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का मार्ल्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

एलएसएम महाविद्यालय में विज्ञान क्लब द्वारा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन विशय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 45 से अधिक छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नेड़ा में सामाजिक चिंतक डा, तारा सिंह की अगुवाई में बच्चों द्वारा प्रभात फरी निकाली।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विण में प्रधानाचार्य नीरज पंत की उपस्थिति में विभिन्न कार्यकमों को आयोजन किया गया। राइका पिपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की उपस्थिति में विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया गया।

पंतजलि योग समिति के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रघुवर दत्त कापडी क नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। 55 वी वाहिनी ऐंचोली एसएसबी द्वारा कार्यवाहक कमांडेंट अजय पांडे के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चालाया गया।

कनालीछीना में तहसीलदार जगदीष नेगी द्वारा गांधी व शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिले के अन्य तहसील क्षेत्रों में गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।

 

Exit mobile version