Site icon Lovedevbhoomi

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू

पिथौरागढ़ के मूनाकोट न्याय पंचायत नैनी, कनालीछीना के न्याय पंचायत मोड़ी में पंचायत प्रतिनिधियों तथा रेखीय विभागों को दो दिवसीय प्रशिक्षण आज शुरू हो गया। प्रशिक्षण मे जनपद के अंतर्गत अधिक से अधिक महिला हितेषी गांव बनाने की परिकल्पना को धरातल में उतारने का आहवान किया गया।

पंचायती राज निदेशालय उत्तराखंड द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण में सामाजिक संस्था सोसाइटी फार एक्शन इन हिमालया के प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गरीबी का सभी रूपों में अंत करने, खाद्य सुरक्षा तथा बेहतर पोषण हासिल करना, कृषि को बढ़ावा देने, गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराने, आजीवन शिक्षा की व्यवस्था करने जैसे पांच लक्ष्यों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मूनाकोट मे कमलाजोशी, हरिप्रिया देवी, गीता देवी, इंदु देवी, राजेंद्र चंद, हेमा देवी, नीलांबर जोशी, आदि मौजूद थे। प्रशिक्षकों के रूप में रेखा रानी, अनीसा नगन्याल, अंजलि कुमारी, मनोज पांडे, सहित अन्य प्रशिक्षकों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

 

Exit mobile version