Site icon Lovedevbhoomi

थानाध्यक्ष डांगी ने थल में होली को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की, की अपील

थानाध्यक्ष डांगी ने थल में होली को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की, की अपील

थल क्षेत्र में होली को शांति पूर्वक ढंग से मानने के लिए थल थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने लोगों से अपील की हैं। आज इसी संबंध में थल थाने में होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए थल के व्यापारियों के साथ बैठक की गई जिसमें थानाध्यक्ष ने बैठक में लोगों से क्षेत्र में होली पर्व को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मनाने की बात कही हैं।उन्होंने बताया एकादशी के दिन बालेश्वर मंदिर में होली आने के वक्त वहां पुलिस बल तैनात रहेगी।

इसी के साथ छरेरी के दिन बाजार में पुलिस का हुरदंगियों पर कड़ी नजर रहेगी। इस दिन हुरदंग मचाकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

उन्होंने लोगों को रंग और गुलाल की होली के खेलने व फाग गायन के साथ शांति पूर्वक तरीके से होली मनाने की अपील की हैं। बैठक में गंगा सिंह मेहता, दिनेश चंद्र पाठक,प्रवीण सिंह जंगपांगी ,भूपेंद्र जंगपांगी, बबलू सामन्त ,तेन सिंह चुफाल,अनिल कार्की ,दया कृष्ण भट्ट, गोविंद भट्ट,सलीम अहमद,सुनील सत्याल,रघुनाथ अल्मिया,अनिल कार्की,मुन्ना जंगपांगी,पप्पू बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version