Site icon Lovedevbhoomi

थल थाने ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा कानून की दी जानकारी

थल थाने के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने
ने आज राजकीय बालिका इंटर कालेज के साथ हरिदत्त पंत इंटर कालेज थल में छात्राओं व छात्रों को महिला सुरक्षा,चाइल्ड हेल्पलाइन,यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आजकल तेजी से हो रहे साइबर अपराध पर 155260 ,गौरा शक्ति ऐप 112, ट्रैफिक आई ऐप ,पब्लिक आई ऐप,के बारे में जानकारी भी बच्चों को नई जानकारी दी,थानाध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि स्कूलों में बालक बालिकाओं को जागरूक करने से ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता आएगी,गांव में बाहरी व्यक्तियों के आने पर बच्चों को तुरंत पुलिस स्टेशन में सूचित करने की बात कही।इस मौके पर कॉस्टेबल धर्मेंद्र भारती ,महिला कॉस्टेबल हेमा पाटनी,हरिप्रिया पांडे, राधिका सेन,मीना रावत,माया रावत,लता मेहता,रमा पाठक,महेश जोशी, टीकेश ,गणेश चन्द्र लोहनी उपस्थित थे।

Exit mobile version