Site icon Lovedevbhoomi

जन शिक्षण संस्थान पिथोरागढ़ कौशल विकास एवम उधमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर ब्लॉक के ग्रामीण इलाको का किया जा रहा सर्वे 

जन शिक्षण संस्थान पिथोरागढ़ कौशल विकास एवम उधमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर ब्लॉक के ग्रामीण इलाको का सर्वे किया जा रहा है

सस्थान द्वारा गुरुडा , नैनी सैनी , कोटली, सेरी कुंडार ,जाजरदेव , जैसे अन्य ग्रामीण इलाको मै महिलाओं को कौशल से जुड़े प्रशिक्षण के बारे मै बताया जा रहा है,

कोटली के प्रधान नरेंद्र सिंह से मिलकर महिलाओं से कौशल से जुड़ने की बात कही गई प्रधान नरेंद्र सिंह जी ने संस्थान की कार्ययोजना की प्रसंशा की ओर ऐसे ही भविष्य मै अपना सहयोग देने की बात कही

संस्थान की निदेशिका श्रीमती मिनाक्षी त्रिपाठी ने बताया की महिलाओं और पुरुषों दोनों वर्ग के लोगो को कौशल और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है ,जिससे ग्रामीण समाज का हर एक जन आत्मनिर्भर बन सके और समाज मै अपनी पहचान बना सके

संस्थान के परियोजना अधिकारी श्री शशि भूषण ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य यही है की महिलाओं और पुरुषों को इस नए सत्र मै भी कौशल से जुड़े प्रशिक्षण से जोड़ा जाए जिससे भविष्य मै वो अपना खुद का स्वरोजगार कर सके ,

संस्थान के डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज पांडेय ने बताया कि संस्थान द्वारा हर ग्रामीण इलाको मै सर्वे सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है , हर गांव मै ग्राम प्रधान से मिला जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों मै हर एक इच्छुक लाभार्थी से मिल सके और उन्हें प्रशिक्षण का लाभ दे सके

Exit mobile version