Site icon Lovedevbhoomi

चौंसाला के स्कूल में अध्यापक के तबादले से ग्रामीणों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चौंसाला में पूर्व से एलटी विज्ञान का पद रिक्त चल रहा हैं। ऐसे में सरकार और विभाग ने वर्तमान कार्यरत एलटी गणित के अध्यापक का स्थानांतरण बिना प्रतिस्थानी के अटल आदर्श विद्यालय में कर दिया हैं। जिससे विद्यालय में छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गई हैं।ग्रामीणों ने कहा सरकार और शिक्षा विभाग पहाड़ के इन दूर दराज गांवों में कार्यरत विशेषज्ञ अध्यापकों को तराई क्षेत्रों में भेजकर सौतेला व्यवहार कर रही हैं।

आज कोटगाड़ी और चौंसाला के जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आक्रोशित होकर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा यदि जल्दी ही सरकार और विभाग ने विद्यालय में रिक्त हुवे अध्यापकों के पद सृजित नही किये तो वो उग्र आंदोलन के लिए लामबंद हो जायेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धानिक,चौंसाला की ग्राम प्रधान ममता देवी,कोटगाड़ी की ग्राम प्रधान पूजा देवी,प्रहलाद सिंह कार्की,दीवान राम,हरीश सिंह कार्की,कल्याण सिंह,त्रिलोक सिंह
कार्की,गोविंद सिंह कार्की,ईश्वरी देवी,कमला देवी,राधा देवी, गोविंदी देवी,जानकी देवी,
कोकिला देवी,मीना देवी,सरस्वती देवी सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version