उत्तराखंड उदयमान योजना 2021 : उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी

Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021: प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही घोषित की गई उदयमान छात्र योजना (Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021) को 27 जुलाई 2021 को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत उत्तराखंड के उन सभी छात्रों को अनुदान प्रदान किया जाएगा जो संघ लोक सेवा आयोग अथवा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली हो। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले केवल 100 छात्रों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें ₹50,000 का अनुदान दिया जाएगा।

 यह योजना छात्रों को प्रोत्साहन करने के लिए शुरू की गई है। जिससे छात्र इस प्रोत्साहन राशि से मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं।

उदयमान छात्र योजना (Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021) क्या है? 

Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021 उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित की गई योजना है। यह योजना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक आर्थिक प्रोत्साहन देने वाली एक विशेष योजना है। इसके तहत उन छात्रों को प्रोत्साहन के तहत ₹50,000 का अनुदान दिया जाएगा जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग अथवा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली हो। अर्थात इस योजना के तहत प्रदेश सरकार सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

उदयमान छात्र योजना की पात्रता – 

  • आवेदक अनिवार्य रूप से उत्तराखंड का स्थाई निवासी हो।
  •  छात्र गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से हो।
  • आवेदक संघ लोक सेवा आयोग अथवा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली हो।

Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021 की विशेषता –

  • उत्तराखंड उदयीमान छात्र योजना (Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021) को 27 जुलाई 2021 को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई। 
  • इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाएगा। 
  • यह उन छात्रों के लिए है जो संघ लोक सेवा आयोग अथवा राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास किये हो।
  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले केवल 100 छात्रों को ही प्रदान की जाएगी।
  • परंतु संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  •  उदमान छात्र योजना के तहत छात्रों को ₹50,000 का अनुदान दिया जाएगा।
  • यह योजना छात्रों को मुख्य परीक्षा पास करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से आरंभ की गई है।
  •  इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र को अपनी प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट आवेदन के समय जमा करना अनिवार्य है।
  •  इस योजना के तहत अनुदान राशि को छात्रों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
  •  इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासियों को ही दिया जाएगा।

Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021 : जरूरी दस्तावेज(Documents) –

  • आधार कार्ड AADHAR CARD
  •  बैंक खाता विवरण Bank Account Details
  • जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ Passport size photo 
  • मोबाइल नंबर Mobile number 
  • राशन कार्ड 
  •  माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र Death Certificate of Parents

Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021: ऐसे करे apply 

उत्तराखंड उदयीमान छात्र योजना (Uttarakhand Udyaman chhatra Yojana 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/ पर जाकर Online आवेदन कर सकते है।    

amazonsell

यह भी देखे : UKPSC APO 2021: उत्तराखंड में सहायक अभियोजन अधिकारी का विज्ञापन, योग्यता, चयन प्रक्रिया व Syllabus की विस्तृत जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!