Site icon Lovedevbhoomi

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत 844  पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  Supervisor, VDO, ARO पदों के लिए निकली है 844  पदों पर बंपर भर्ती  जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है। उन सभी के लिए ये  एक बेहतरीन मौका है।वो जल्द से जल्द इस पद पर आवेदन करले।

 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन सभी का शैक्षणिक योग्यता Graduation/ या इसके सामान उपाधि होनी चाहिए।

 पदों की कुल  संख्या – 844 

  1. सहायक समाज कल्याण अधिकारी – 35
  2. छात्रावास अधीक्षक – 03
  3. सहायक समीक्षा अधिकारी – 03
  4. सहायक चकबंदी अधिकारी – 04
  5. स्क्रूटिनीज़र – 01
  6. संरक्षक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 09
  7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 292
  8. पर्यवेक्षक (महिला) – 34
  9. मैट्रन केयर सह हॉस्टल प्रभारी – 06
  10. सहायक परिचर – 06
  11. सहायक प्रबंधक उद्योग – 70
  12. ग्राम विकास अधिकारी – 381

 आवेदन करने की तिथि

जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वो 08-11-2020 कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24-12-2020

 उम्मीदवारों की आयु सीमा

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 – 42 वर्ष तक होनी चाहिए। जो उम्मीदवार आयू मे छूट के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा

इस पद पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे। उन सभी को  लिखित परीक्षा, मे परफॉरमेंस के अनुसार  इस रोजगार के लीऐ चयन कीया जाऐगा।

रोजगार मिलने के बाद उम्मीदवार को कितना सैलरी मिलेगी

जिन उम्मीदवार को  रोजगार मिल जाता है उनको सैलेरी ₹29,200 – ₹81,100/ मिलेगी |

जानते हैं इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कितना  आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

इस पद पर जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को इन पद पर आवेदन करने के लिए Gen/OBC/EWS: ₹300/-

SC/ST: ₹150/ रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा

 

Exit mobile version