UKSSSC ने लैब असिस्टेंट व पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 पदों के लिये जारी किया विज्ञापन, ऐसे करे Apply

UKSSSC Lab Assistant/Supervisor 2021 :  Hello दोस्तों हम लेकर आये हैं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission – UKSSSC) द्वारा लैब असिस्टेंट और पर्यावरण पर्यवेक्षक (Lab Assistant & Environment Supervisor) के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए कुल 434 पदों के लिये ऑनलाइन मांगे गए है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 जुलाई 2021 से ही प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 निर्धारित है। यदि आप भी लैब असिस्टेंट व पर्यावरण पर्यवेक्षक बनने की योग्यता रखते हैं तो आज ही UKSSSC की वेबसाइट पर जाकर तुरंत apply करें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ click करे 

पोस्ट का नाम UKSSSC (Lab Assistant/Supervisor)
कुल पदों की संख्या 434 posts 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू 06/07/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19/08/2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21/08/2021
परिक्षा तिथि December 2021
Official website  Click here

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –

UKSSSC Lab Assistant (लैब असिस्टेंट/प्रयोगशाला सहायक व पर्यावरण पर्यवेक्षक) के कुल 434 पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माँगे है। ऑनलाइन आवेदन 3 चरणों में भरा जाएगा।

  • Step 1  Registration Profile
  • Step 2  Application Submission
  • Step 3 Fees Payment

How to Apply (step by step)

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट UKSSSC पर जाएं (आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा)
  •  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Lab Assistant परीक्षा 2021 के आगे click here पर जाए और Apply now पर क्लिक करें।
  •  रजिस्ट्रेशन के लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से भरकर उसे सेव करना होगा
  •  इसके बाद पासपोर्ट साइज की फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा
  •  आवेदन आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद सबमिट (submit) बटन पर क्लिक करना होगा
  •  सबमिट करने के बाद आवेदन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हो सकता है। इसलिए आवेदन पत्र को भरते समय सावधानी बरतें।
  •  आवेदन भर लेने के पश्चात ऑनलाइन माध्यम से फीस पेमेंट (fees payment) करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस पेमेंट कर सकते हैं। 

UKSSSC Environment Supervisor Lab Assit. 2021 Post Details

Post Name – Lab Assistant / Supervisor

Posts Distribution –
  • Monitoring Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – 08 Posts
  • Lab Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – 07 Posts
  • Cooperative Supervisor (Silk Department) – 02 Posts
  • Environmental Supervisor (Municipal Corporation and Nagar Panchayat) – 291 Posts
  • Lab Assistant (Higher Education Department) – 87 Posts
  • Lab Assistant (Forensic Laboratory) – 09 Posts
  • Photographer (Forensic Laboratory) – 02 Posts
  • Scientific Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – 05 Posts
  • Pharmacist (Jail Department) – 08 Posts
  • Chemist (Directorate of Culture) – 01 Post
  • Chemist (Water Institute) – 12 Posts
  • Graduate Assistant (Department of Animal Husbandry) – 02 Posts
Pay Scale – As per rules 

UKSSSC Lab Assistant/Supervisor 2021 योग्यता   – 

  • Monitoring Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (10+2) Exam Science Stream (विज्ञान वर्ग) से पास हो
  • Lab Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (10+2) Exam Science Stream (विज्ञान वर्ग) से पास हो                                 
  • Cooperative Supervisor (Silk Department) – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (10+2) Exam Science Stream (विज्ञान वर्ग) से पास हो
  • Environmental Supervisor (Municipal Corporation and Nagar Panchayat) – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (10+2) Exam लैब असिस्टेंट से सम्बंधित विषय के साथ पास हो                                         
  • Lab Assistant (Higher Education Department) – अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (10+2) Exam लैब असिस्टेंट से सम्बंधित विषय के साथ पास हो
  • Lab Assistant (Forensic Laboratory) – अभ्यर्थी B. Sc की डिग्री न्यूनतम 50% अंको के साथ पास हो।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें 

amazonsell
  • Photographer (Forensic Laboratory) – अभ्यर्थी B. Sc की डिग्री न्यूनतम 50% अंको के साथ पास हो।
  • Scientific Assistant (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) – अभ्यर्थी के पास Zoology / Botany / Chemistry / Biochemistry / Environmental Science के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री हो।
  • Pharmacist (Jail Department) – अभ्यर्थी 10+2 (इंटरमीडिएट)  Biology / Mathematics एक विषय के रूप में डिप्लोमा फार्मेसी में Pharmacy Council Uttarakhand में रजिस्टर्ड हो।
  • Chemist (Directorate of Culture) – Candidates Having Bachelor Degree in Science B.Sc with Chemistry Subject.

UKSSSC Lab Assistant Application Fee

  • General/OBC – Rs. 300/-
  •  SC/ST/PH/EWS – Rs. 150/-

UKSSSC लैब असिस्टेंट/ सुपरवाइजर पद के लिये चयन प्रक्रिया 

  • UKSSSC द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन सीधी भर्ती प्रक्रिया के तरह होगा। अर्थात इसके लिए केवल एक परीक्षा करवाई जाएगी और परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता सूची तैयार होगी और उसी के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा।

UKSSSC Lab Assistant/Supervisor परीक्षा का प्रकार – 

परीक्षा में इंटरमीडिएट लेवल के विज्ञान से सम्बंधित 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे

  • लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा 100 अंकों की होगी
  •   लिखित परीक्षा 02 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

परीक्षा कार्यक्रम समय तथा परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/  पर उपलब्ध कराई जाएगी।

 यह भी देखे – कम लागत(10 से 50 हजार) में शुरू करे यह बिजनेस और मुनाफा ही मुनाफा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!