Site icon Lovedevbhoomi

UKPSC Lecturer Exam pattern and official Syllabus

UKPSC Lecturer Syllabus Exam Pattern

हेलो दोस्तों हम आप के लिए लेकर आए हैं विभिन्न विषयों के लिए आयोजित होने वाली प्रवक्ता परीक्षा का official syllabus जो UKPSC Lecturer Exam syllabus 2020, UKPSC Lecturer Selection Process 2020 Downlode UKPSC Lecturer exam syllabus 2021 UKPSC Lecturer Exam Pattern 2020 Uttarakhand Lecturer Syllabus pdf 2020 Exam के लिये काफी फायदेमंद होगा, हम उम्मीद करते है कि आप को हमारी यह कोशिश जरूर पसंद आएगी

UKPSC Lecturer भर्ती के बारे में : 

 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड विशेष शिक्षक चयन बोर्ड लेक्चरर कैडर ग्रुप सी जनरल सामान्य एवं महिला शाखा परीक्षा 2020 के लिए 12 अक्टूबर 2020 को कुल 571 पदों के विज्ञापन जारी किया था। जिसमे से 544 पद सामान्य शाखा के और 27 पड़ महिला शाखा के लिये था। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 12 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई थी अंतिम तिथि कि 11 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बाद फीस जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 30 दिसंबर 2020 कर दिया गया था। आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने और प्रिंट आउट निकालने की विधि बढ़ाकर 15 जनवरी 2021 तक कर दी गई थी। 

 

पोस्ट का नाम UKPSC (Lecturer) Advt No. A-1/S-1/2020
कुल पदों की संख्या 571 posts (544 general branch, female branch 27)
चयन प्रक्रिया Screening exam and Interview 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू 12/10/2020
ऑनलाइन आवेदन फ्रीस जमा की अंतिम तिथि 30/12/2020
ऑनलाइन आवेदन जमा और प्रिंट की अंतिम तिथि 15/01/2021
प्रवेश पत्र Download UKPSC Lecturer Admit card
पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र डाऊनलोड करे (Download Previous Year Question Paper https://ukpsc.gov.in/contents/view/3/731/112-previous-years-ques-papers

https://ukpsc.gov.in/contents/view/3/737/112-previous-years-ques-papers

Official website https://ukpsc.gov.in 

UKPSC प्रवक्ता परीक्षा के बारे में – 

UKPSC 21 मार्च 2021 को विभिन्न विषयों के लिए प्रवक्ता परीक्षा आयोजित करेगा। अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है।

Exam Pattern – 

UKPSC लेक्चर परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकास से है – 

स्क्रीनिंग परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। जिसमे दो प्रश्नपत्र होंगे 

द्वितीय प्रश्नपत्र – विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार

स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र –

शिक्षण अभिरुचि एवं सामान्य अध्ययन पर आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

परीक्षा के लिए समय अवधि 02 घंटे होगी

द्वितीय प्रश्नपत्र

आवेदित विषय की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ  एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी 

UKPSC प्रवक्ता परीक्षा (Lecturer Exam) syllabus Hindi & English 2021

ऑफिसयल सिलेबस डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करे 

Screening Syllabus

Written Syllabus

उम्मीदवार कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्नों को लिख सकते है। हम उनको हल करने का प्रयास करेंगे


FAQ

UKPSC Lecturer 2020 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार हमारे पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से UKPSC Lecturer के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Lecturer  लिखित परीक्षा 2021 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

सिलेबस क्या हें ?

हमारे पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से  सिलेबस डाउनलोड कर सकते हें

इस परीक्षा के लिए अधिकतम अंक क्या होंगे?

प्रथम प्रश्नपत्र शिक्षण अभिरुचि एवं सामान्य अध्ययन पर आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

द्वितीय प्रश्नपत्रआवेदित विषय की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ  एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी 

क्या गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे

इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न होंगे?

दो प्रश्नपत्र होंगे – प्रथम प्रश्नपत्र शिक्षण अभिरुचि एवं सामान्य अध्ययन पर आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, द्वितीय प्रश्नपत्र आवेदित विषय की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ  एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी 

 

Exit mobile version