Site icon Lovedevbhoomi

UKPSC APO 2021: उत्तराखंड में सहायक अभियोजन अधिकारी का विज्ञापन, योग्यता, चयन प्रक्रिया व Syllabus की विस्तृत जानकारी

UKPSC APO 2021

UKPSC APO 2021

UKPSC APO 2021: Hello दोस्तों हम लेकर आये हैं Uttarakhand Public Commission service (UKPSC) द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer)2021 से जुड़ी विस्तृत जानकारी। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी 2021 (Assistant Prosecution Officer) के 63 पद के लिए रिक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी है।  05 अगस्त 2021 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा APO के कुल 63 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

UKPSC APO (सहायक अभियोजन अधिकारी) 2021 –

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( Uttarakhand Commission Service – UKPSC) समीक्षा अधिकारी /सहायक अभियोजन अधिकारी के 63 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन करने की तिथि से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।

पोस्ट का नाम UKSSSC RO/ARO
कुल पदों की संख्या 63 posts 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू 05/08/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23/08/2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23/08/2021
परिक्षा तिथि (प्रारंभिक परीक्षा) Soon available
आवेदन करें Click here 
Official website Click here
Official notification Click here

UKPSC APO 2021(सहायक अभियोजन अधिकारी) के लिए योग्यता (UKPSC APO 2021 Eligibility) –

UKPSC APO 2021: आवेदन के लिए आयु सीमा – 

आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष

आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष 

UKPSC APO 2021 :  चयन प्रक्रिया 

UKPSC APO 2021: प्रारंभिक परीक्षा का प्रकार – 

प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्रपत्र होगे। प्रथम प्रश्रपत्र में सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। द्वितीय प्रश्रपत्र में विधि (Law) से संबंधित 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे

 

प्रश्न पत्र विषय अधिकतम अंक प्रश्नों की संख्या समय (घंटे) परीक्षा का स्तर
1 सामान्य अध्ययन 100 100 01:30 सामान्य
2 विधि 100 100 01:30 विधि स्नातक
कुल 200 

 

Note : प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में नही जोड़े जायेगे।

प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का syllabus ऑफिसियल नोटिफिकेशन में यहाँ देखे 

UKPSC APO 2021: मुख्य परीक्षा का प्रकार – 

मुख्य परीक्षा में कुल 4 प्रश्न होंगे जो कि लिखित परीक्षा (विषयपरक) होगी। 

 

प्रश्न पत्र विषय अधिकतम अंक प्रश्नों की संख्या समय (घंटे) परीक्षा का स्तर
1 सामान्य अध्ययन 100 10 03 सामान्य
2 सामान्य हिंदी 100 14 03 हाई स्कूल
3 Law (Criminal Law Procedure with Police 100 10 03 विधि स्नातक
4 Law (Evidence Act) 100  10 03 विधि स्नातक
कुल अंक 400

व्यक्तिगत परीक्षण/साक्षात्कार50 अंक

Exit mobile version