Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़- ड्यूटी के दौरान एसएसटी टीम के साथ अभद्रता करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध थाना थल पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

ड्यूटी के दौरान एसएसटी टीम के साथ अभद्रता करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध थाना थल पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

पिथौरागढ़-

दिनांक 31.01.2022 को स्ट्रैटिक सर्विलांट टीम देवलथल (मेलापानी) के प्रभारी देवेन्द्र गिरी के माध्यम से थाना थल में सूचना मिली कि दिनांक 30.01.2022 को एसएसटी बैरियर देवलथल पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05B-4531 को टीम द्वारा रोककर चैक किया गया तो वाहन के आगे पार्टी का झण्डा लगा था तथा वाहन के अन्दर भारी मात्रा में चुनाव प्रचार प्रसार की सामग्री रखी हुई थी । टीम द्वारा वाहन चालक से वाहन पर उक्त झण्डा लगाने व इतनी भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के सम्बन्ध में अनुमति पत्र दिखाने हेतु कहा गया तो वाहन चालक महिमन कन्याल द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति न होना बताया गया । जिस पर टीम द्वारा उक्त चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में लिया गया तथा वाहन में लगे झण्डे को हटाने को कहा गया तो महिमन कन्याल द्वारा समस्त एसएसटी टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया । तहरीर के आधार पर थाना थल में महिमन कन्याल उपरोक्त के विरूद्ध धारा 188/504 भादवि व 127(A) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Exit mobile version