पिथौरागढ़: पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण

पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण

पिथौरागढ़-

विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए रविवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डाक मतपत्र की गणना व निरस्त करने के मानक व सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी गई।

पिथौरागढ़ जनपद की चारों विधानसभा सभा के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 10-10 टीमों के हिसाब से 40 मतगणना टीमें बनाई गई हैं। सभी 40 टीमों के लिए रिजर्व सहित 44 सहायक रिट्रनिंग आफिसर, 48 माइक्रो आब्जर्वर, 48 सुपरवाइजर, 96 मतगणना सहायक सहित कुल 236 कर्मचारी लगाए गए है। प्रत्येक टीम 500 तक डाक मतों की गिनती करेगी।

amazonsell

विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है। ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट(डाक मतपत्र) की गणना की जाएगी। राइका पिथौरागढ़ सभागार में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, एसडीएम अनुराग आर्या, डीडीओ रमा गोस्वामी, डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी सीवीओ एसबी पांडेय, मास्टर ट्रेनर दीपेंद्र महर, मोहन चंद जोशी, नीरज जोशी व जीवन जोशी ने मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।

जिसमें वैध और अवैध मतपत्र की पहचान बताई गई। बताया कि 10 मार्च की सुबह 7.59 बजे तक आने वाले पोस्टल बैलेट को गणना में शामिल किए जाएगा। गणना के बाद सभी मतपत्र लिफाफे में सील किए जाएंगे। सभी कार्मिकों को डाक मत पत्रों की गणाना में विशेष सावधानी रखने के निर्देश भी दिए गए। बताया गया कि गणाना कार्यो में किसी प्रकार की जल्दबाजी न की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!