Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: वाहन चैकिंग के दौरान एक नाबालिग वाहन चालक के वाहन को सीज करते हुए अभिभावक का किया 25,000/- रूपये का चालान

वाहन चैकिंग के दौरान एक नाबालिग वाहन चालक के वाहन को सीज करते हुए अभिभावक का किया 25,000/- रूपये का चालान

पिथौरागढ़ – सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चलाकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत बीते दिवस उ0नि0 विकास कुमार, थाना मुनस्यारी द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन मोटरसाइकिल को रोका गया तो उक्त मोटरसाइकिल को नाबालिक द्वारा चलाया जा रहा था।

उक्त नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को बुलाकर धारा- 3/4/181/ 39/192/146/196/194(D)/179(A)/177/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 25,000 रुपये का चालान कर वाहन को सीज किया गया। उक्त नाबालिग के अभिभावकों को भी सख्त निर्देश दिये गये कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल भी ना दें।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी मय यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने -अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 99 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिसमें बिना कागजात के वाहन चलाने पर उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट द्वारा 02 टिप्पर वाहन सीज किये गये।

Exit mobile version