पिथौरागढ़: शहीद स्मारक स्थल के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
पिथौरागढ़–
जिला मुख्यालय के उल्का देवी मंदिर के निकट शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण तथा उसके रख रखाव तथा वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में शहीद स्थल में लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में 20 लाख रुपए की लागत से कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने किसी अन्य संस्था से इन कार्यों की जांच कराने के साथ ही अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराए जाने के निर्देश सीडीओ को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्थल को सुंदर व भव्य बनाए जाने को लेकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्थल परिसर में एक स्टैच्यू के निर्माण के साथ ही, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण,पाथवे निर्माण के साथ ही शहीद स्मारक तक पहुंचने के लिए मार्ग का निर्माण किया जाए।
साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय में किसी अन्य सार्वजनिक स्थल जहां पर लोगों की आवाजाही आसान हो वहां पर शहीद स्मारक बनाए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले.कर्नल (सेवानिवृत्त) बी पी भट्ट,सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग के सी भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास,आदि उपस्थित थे।