पिथौरागढ़: एवरेस्ट विजेता मनीष हुए सम्मानित

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
पिथौरागढ़–
बुधवार को पूर्व विधायक मयूख महर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में पिथौरागढ़ के युवा एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल का स्वागत किया गया।
इस दौरान महर ने कहा कि मनीष ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है,वह सबसे कम उम्र के एवं जोशीले युवा है जिन्होंने यह कीर्तिमान रच दिखाया, उनके द्वारा आने वाले पीढ़ी के युवाओं के सामने एक उदाहरण पेश किया की किस तरह से अगर व्यक्ति मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाता है तो एक न एक दिन उसको उसकी मंजिल नसीब होती है,
जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर व प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी द्वारा मनीष को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में युवा नशे की ओर खिंचे जा रहे है ऐसे समय में पिथौरागढ़ के युवा द्वारा क्षेत्रत्र का नाम रोशन कर आने वाले समय के युवाओं के लिए एक राह बनाई है।
मयूख महर द्वारा मनीष को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रमेश कापड़ी, ऋषेन्द्र महर, विक्रम बिष्ट,मनोज खत्री,शंकर खड़ायत,हरीश गिरी,शंकर लाल,नारायण कोहली,मदन भट,जावेद खान,सुभम बिष्ट,प्रकाश देवली,सुनील नगरकोटी,कमलेश कशन्याल,नरेश चंद,सुभाष पुनेड़ा, दीपक मल,खीमराज जोशी,नवीन ऐरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।