Site icon Lovedevbhoomi

दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत संघर्ष समिति का आंदोलन 45 दिन के आश्वासन पर समाप्त

गंगोलीहाट

बीते 18 दिन से दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन रविवार को 45 दिन के आश्वासन पर समाप्त हो गया। बता दें कि गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत पव्वाधार संघर्ष समिति द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग पव्वाधार नैनी-जागेश्वर मोटर मार्ग व राइंका पव्वाधार में विज्ञान विषय की कक्षाएं संचालित करने को लेकर शंकर सिंह(अध्यक्ष संघर्ष समिति) के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था। धरने पर रविवार को 18 वे दिन कैलाश राम, सुभाष चन्द्र, लक्ष्मण सिंह, पूरन राम बैठे थे। उनके समर्थन में अंजू ग्राम प्रधान कुंतला, रेणु देवी ग्राम प्रधान देवराला, संजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंतला, गोविंद सिंह पूर्व प्रधान कुंतला, सुंदर राम प्रधान देवराला छात्रसंघ अध्यक्ष अल्मोड़ा दीपक उप्रेती आदि उपस्थित थे।

रविवार को आंदोलन समाप्त करने को लेकर अनशनकारियों से वार्ता करने के लिए अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान एवं पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला व उप जिलाधिकारी बीएस फोनिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अनिल भदौरिया, खंड शिक्षा अधिकारी बिनय कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष भीमराज भंण्डारी, थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ तहसीदार दिनेश कुटौला आदि अनशन स्थल पहुंचे थे। अनशनकारियों से हुई वार्ता के दौरान 45 दिन का लिखित आश्वासन देने के उपरांत आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि 45 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो वे पुनः और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version