पिथौरागढ़: जिले के खनन क्षेत्रों में हुआ चार हजार पौधों का रोपण

पिथौरागढ़
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप के निर्देशानुसार जनपद के समस्त खनन क्षेत्रो में पौधरोपण किये जाने को लेकर खनन विभाग द्वारा खनन क्षेत्रों में पौधरोपण करवाया गया है। हरेला पर्व से पौधारोपण का अभियान खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। 16 जुलाई से जनपद के विभिन्न ग्रामों में पट्टेधारको से 4000 से अधिक पौधों का रोपण तथा ग्रामीणों को पौध वितरित किए गए हैं। पौधारोपण अभियान जनपद के खनन क्षेत्रों में पहली बार हुआ है। खान अधिकारी खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अभियान को बढ़ाने में सहयोग कर रहे है। सभी बड़े पट्टेधारको को 500 पेड़, छोटे पट्टेधारको को कम से कम 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

खान अधिकारी के बताया कि जिन पट्टेधारको ने किसी कारणवश 16 जून को पौधारोपण कार्य नहीं किया या कम पौंध लगायें उन्हें पुनः नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी पट्टेधारको/भण्डारणो/अनुज्ञा धारकों/स्टोन क्रेशर स्वामियों को भी पौधारोपण कार्य कर पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देने की हिदायत दी गयी है। जिन्होंने अभी तक पौधारोपण कार्य नही किया है उन्हें 30 जुलाई तक आवश्यक रूप से पौधारोपण करने को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में ग्राम मजिरकाण्डा के झूलाघाट में खनन पट्टेधारक श्रम संविदा सहकारी समिति पट्टेधारक मजिरकाण्डा द्वारा खान अधिकारी के नेतृत्व में झूलाघाट के थाना झूलाघाट, राजकीय चिकित्सालय झूलाघाट, मन्दिर प्रांगण झूलाघाट तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण कार्य किया गया है। झूलाघाट में स्थानीय ग्रामीणों को समिति के द्वारा पौधें उपलब्ध कराये गये है।समिति के माध्यम से लगभग 200 पौधे लगवाये तथा वितरित किए गये। पौधारोपण कार्यक्रम में खान अधिकारी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष झूलाघाट, समिति के सचिव संजय महर, उपाध्यक्ष हैप्पी पांडेय, सदस्य जिला पंचायत भटकटिया क्षेत्र झूलाघाट, खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर नीरज रावत, रूप सिंह, मनोज तिवारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!