पिथौरागढ़ – पुलिस, एसओजी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस, एसओजी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़-
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी व क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार थापा के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 20.01.2022 को क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एसओजी, कोतवाली जौलजीवी व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, जौलजीवी क्षेत्रान्तर्गत हुड़की गराली को जाने वाले झूला पुल के पास से आरोपी सुखदीप कुमार पुत्र टसी राम निवासी नागलिंग कोतवाली धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र करीब 33 वर्ष की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद हुई | आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली जौलजीवी में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49B/50/51/57 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एस0ओ0जी0, कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0,कानि0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0,कानि0 सन्दीप चन्द- एस0-ओ0जी0,कानि0 देवेन्द्र कुमार- थाना जौलजीवी, कानि0 चालक मोहन पाण्डे व वन विभाग के वन बीट अधिकारी बरम मनोज टोलीया व सुरेश सिंह नपच्याल शामिल थे ।