Site icon Lovedevbhoomi

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर 07 वाहन किये सीज

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर 07 वाहन किये सीज

पिथौरागढ़ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर 07 वाहनों को सीज किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ बिना हेलमेट/ तीन सवारी/ मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ स्टंट ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान दिनाँक- 03.08.2022 को प्रभारी यातायात निरीक्षक,प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें बिना डी0एल0/बिना कागजात, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर कुल- 07 वाहन सीज किये गए।

इसी क्रम में मिशन मर्यादा अभियान के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों/ पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करने, गंदगी फैलाने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 45 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।

Exit mobile version