Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर चार व्यक्ति गिरफ्तार तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 72 का चालान

police challan pithoragarh

शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर चार व्यक्ति गिरफ्तार तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 72 का चालान

पिथौरागढ़ – शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 72 वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ बिना हेलमेट/ तीन सवारी/ मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ स्टंट ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान बीते दिवस प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी एवं उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा भिन्न- भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान क्रमश: वाहन चालक धीरज थापा. संजीव व अशोक कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर तीनों वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया ।

इसी क्रम में उ0नि0 अर्जुन सिंह, थाना झूलाघाट द्वारा राजेन्द्र प्रसाद को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिसमें बिना डी0एल0 के वाहन चलाने पर एक वाहन सीज किया गया।

Exit mobile version