Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

पिथौरागढ़:

पिथौरागढ़ नगर में गुरुवार को यूथ कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में केमू स्टेशन से लेकर पेट्रोल पंप तक साइकिल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आम आदमी की उपेक्षा के आरोप लगाए। जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि देश में पेट्रोल,डीजल ,रसोई गैस,सब्जी,तेल ,राशन,फल सहित अन्य सामग्री के दाम लगातार बढ़तें जा रहें हैं, जिससे आम का जीना मुश्किल हो गया है। कहा कि आज पूरे देश में हर चीज के दाम दुगने से भी अधिक हो गए हैं ।

लोगो की रसोई से चीजे गायब हो गई है । गरीब को दो वक्त की रोटी का मोहताज होना पड़ रहा है परंतु भाजपा सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं। प्रदेश महासचिव करन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है , बढ़ती मंहगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

युथ कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महंगाई पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो वे आम जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश देवली ,आनंद धामी, नवीन ऐरी,कविराज सिंह,अभिषेक कोहली,सागर कुमार,गजेंद्र सिंह,संजय कुमार,देवेंद्र लोहिया,राहुल भट,ललित कुमार,आशीष सुरखाली,नीरज जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version