पिथौरागढ़: पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराने वाले जवान होंगे पुरस्कृत : एसपी

पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराने वाले जवान होंगे पुरस्कृत : एसपी

पुलिस का मासिक सम्मेलन संपन्न

पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की उपस्थिति में पुलिस का मासिक सम्मेलन बीते दिवस संपन्न हो गया। इस मौके पर एलआईयू निरीक्षक और दो एएसआई को बेस्ट इम्पलाय आफ द मंथ घोषित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पुलिस लाइन में आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने एलआईयू निरीक्षक रोहित जोशी, एएसआई चंद्रशेखर और ममता देऊपा को बेस्ट इम्पलाय आफ द मंथ घोषित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए शीघ्र पुरस्कृत करने का ऐलान किया।

amazonsell

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नाबालिग वाहन चालकों पर विशेष निगाह रखें। जिले में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन कराने, मिशन मर्यादा अभियान के तहत धार्मिक और पर्यटन स्थलों के आसपास हुडंदंग मचाने, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही 112 पर आने वाली शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए।

सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार बीबी तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, यातायात प्रभारी प्रताप सिंह नेगी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!