Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: कांग्रेस की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

पिथौरागढ़-
तिलढुंगरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मयूख महर की अध्यक्षता में कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठनों एवं प्रकोष्ठों और न्याय पंचायत एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए महर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुँच चुकी है और बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में आये दिन भाजपा सरकार के विधायकों के महिलाओं के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं ।

आस्था के केंद्र कुंभ के नाम पर हरिद्वार में कोविड टेस्ट घोटाला किया गया है। प्रदेश में हर वर्ग परेशान व हताश है। जिसका जवाब देने को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तैयार बैठी है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर, महिला अध्यक्ष पदमा बिष्ट ,प्रदेश सचिव तिलक जोशी,भुवन पांडेय, हीरा बिष्ट ,कपिल सौन, कमलेश कसन्याल,त्रिलोक बिष्ट, शुभाष पुनेड़ा सहित, बहादुर सामंत,टिकेंद्र मल,बाहर अली, आसिफ खान,नारायण कोहली,सुभम बिष्ट,ऋषभ कल्पासी,अभिषेक कोहली सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version