Site icon Lovedevbhoomi

थल डीडीहाट मुख्य सड़क पर गोचर,ससखेत, क्षेत्र सहित पूरी सड़क के पास सड़क के दोनों ओर झाड़ियों से पटा

थल से डीडीहाट को जाने वाली अस्कोट टू कर्णप्रयाग राज मार्ग के दाफिला,गोचर से लेकर ससखेत व पूरी सड़क के दोनों किनारे झाड़ियों से पटे हुवे हैं। दोनों ओर झाड़ियों की वजह से जहां आने जाने वाले वाहनों को दिशा भ्रमित होने से किसी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ हैं,वही सड़क पर सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी बाघ या किसी अन्य जंगली जानवरों के होने का भय रहता हैं।इस के साथ ही सुबह विधायलयो को पैदल आने वाले छात्रों के खतरा बना हुवा है,

थल के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह मेहता ने बताया सुबह उनके साथ कई लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं पर इन झाड़ियों की वजह से भी वे लोग डरे और सहमे रहते हैं। मेहता में कहा यह मुख्य राज मार्ग हैं। लोक निर्माण विभाग को बरसात के दिनों में सड़क के किनारे उगे इन झाड़ियों के साथ नालियों की भी नियमित सफाई करनी चाहिए।

दो माह से भी ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी विभाग ने कोई संज्ञान नही लिया हैं।उन्होंने विभाग से तुरंत इन झाड़ियों को साफ करने की मांग की हैं।स्थानी लोगों ने लोक निर्माण विभाग डीडीहाट को बार बार अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है,

Exit mobile version