पिथौरागढ़: सड़क से मलबा हटाने में हो रही देरी पर यूथ कांग्रेस नाराज, दी चेतावनी

पिथौरागढ़
शुक्रवार को यूथ कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में चंडाक रोड में पर्यावरण पार्क के समीप एक सप्ताह पूर्व आए मलबे को अभी तक न हटाए जाने के विरोध में स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष महर ने कहा कि शहर से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी में चंडाक रोड में पर्यावरण पार्क के निकट बीते एक सप्ताह पूर्व रोड़ पर मालबा आ गया था ,पर अभी तक संबंधित विभाग द्वारा मुख्यालय के समीप की रोड़ को सही नहीं किया गया है। स्थल पर पर मशीन लगाने की बजाय दो मजदूरों से काम करवाया जा रहा है ,जो शहर के साथ गोरंग देश व चंडाक क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा है। मलबे से आवाजाही करने में लोगों को कई तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
चंडाक क्षेत्र पर्यटन और धार्मिक रूप से भी पिथोरागढ़ वासियों के लिए अति महत्वपूर्ण है ।

यूथ कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चार दिन के भीतर चंडाक रोड़ में आए मलबे को हटा कर रोड़ को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे क्षेत्र की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालो में प्रदेश महासचिव करन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट, भगवान सिंह,दानू कन्याल, कविराज सिंह,हिमांशु गुरुरानी,शिवम पंत,सागर कुमार,जितेंद्र कुमार,हिमांशु कुंवर,उमेश पुनेड़ा,संदीप चंद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!