थल: भाजपा युवा नेता दिनेश ने सीएम के सम्मुख रखी विधानसभा क्षेत्र की 10 प्रमुख मांग

पांखू निवासी जनपद पिथौरागढ़ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने विधानसभा गंगोलीहाट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की 10 ज्वलंत समस्याओं को लेकर दो अगस्त देहरादून को रवाना हो चुके हैं।आज उन्होंने देहरादून पहुंचकर सबसे पहले उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर गंगोलीहाट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की दस प्रमुख मांग पर चर्चा कर,ज्ञापन सौपा हैं।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने अपने ज्ञापन में थल पांखू – धरमघर मोटर मार्ग में डामरीकरण,प्रसिद्ध हाट कलिका मंदिर,पांखू का कोटगाड़ी मंदिर,ओडियारी में पिंगलीनाग के मंदिर को धर्मिक पर्यटन से जोड़कर विकसित करना,चौकोड़ी की जनता को भूमि का मालिकाना हक़ देना, दशौली से डोणु ,लछीमा,ओखराणी,चिल्किया नाचनी मोटर मार्ग का विस्तारीकरण के साथ डामरीकरण करना,पौराणिक कस्बा थल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना,बेलपट्टी गंगोलीहाट से महाकाली सुरखाल पाठक तक मोटर सड़क का निर्माण,पांखू के कराला महर (भटाड़ी)गांव के 13 आपदा पीड़ित परिवार का विस्थापन करना, खिरमांडे क्षेत्र में ननौली क्रिकेट मैदान को स्पोर्ट्स क्लब के साथ पार्क का निर्माण करना,पांखू उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर स्टाफ की नियुक्ति करना,खोला गांव तोराथल बौंगाड़ मोटर मार्ग का विस्तार के साथ साथ डामरीकरण करना सहित दस प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा है।

दिनेश में मुख्यमंत्री को अपने गृह क्षेत्र पांखू में स्थित ईष्ट देव कोटगाड़ी माता के दरबार की फोटो भेंट की हैं।भाजपा युवा नेता ने बताया उन्होंने विधानसभा गंगोलीहाट क्षेत्र की जो दस मांगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखी हैं उसे मुख्यमंत्री ने निस्तारण का उन्हें भरोसा दिलाया हैं।

amazonsell

Arjun Rawat

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!