पिथौरागढ: आपदा प्रभावित क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को की गई सामग्री वितरित

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
पिथौरागढ।
जनपद के सीमान्त तहसील धारचूला के सांसद आदर्श ग्राम जुम्मा में आपदा के कारण लोगों को बहुत बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा है और सड़क मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुके हैं, इस भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर द्वारा जिला प्रसाशन के सहयोग से हेलीकॉप्टर द्वारा हंस फ़ाउण्डेशन के माध्यम से आपदा प्रभावित जुम्मा गाँव में जरूरतमंद लोगों जीवनोपयोगी सामग्री वितरित की गई। जिपं सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि हंस फाउंडेशन के माध्यम से आवश्यक सामग्री के वितरण का कार्य आपदा प्रभावित क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर किया जा रहा है।
इससे पूर्व भी जीवन ठाकुर ने हंस फ़ाउण्डेशन के माध्यम से धारचूला के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, खाद्यान्न किट,बच्चों को कॉपियां, दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, कान की मशीन, आपदा प्रभावितों को तिरपाल आदि का वितरण किया गया था।