पिथौरागढ़: सरस्वती देव सिंह राइंका में व्यावसायिक शिक्षा की कक्षाओं का संचालन शुरू

पिथौरागढ़-
नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा को कक्षा नौ में अतिरिक्त विषय के तौर पर शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में स्कूल में दो ट्रेडों इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव की कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें क्रमशः अनिल पंत और विजय शर्मा छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं ।

दोनों शाखाओं में छात्रों को कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12 तक औघोगिक स्तर का प्रशिक्षण आइटी और ऑटोमोटिव ट्रेड में दिया जाएगा , प्रत्येक शाखा में 40 छात्र प्रवेश ले सकते हैं । नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए जिले में शिक्षा आरम्भ होना छात्रों के लिए हितकर होगा इस शिक्षा से छात्र सीधे रोजगार से जुड़ पायेंगे ।

प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने व्यावसायिक शिक्षा को छात्रों के लिये उपलब्ध कराने को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सहित विभाग का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं कार्यकुशल बनाने के लिये यह व्यावसायिक शिक्षा मील का पत्थर साबित होगी।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!