जय ईष्ट देव क्लब ने फाइलन मुकाबला जीत ट्ाफी पर किया कब्जा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
जय ईष्ट देव क्लब ने फाइलन मुकाबला जीत ट्ाफी पर किया कब्जा
पिथौरागढ़ के मुवानी में राजा क्लब द्वारा स्व. पदम बहादुर चंद मेमोरियाल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय ईष्ट देव क्लब मुवानी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधायक बिशन सिं चुफाल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज हुए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटयूड़ा बथ्याल की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी जय ईष्ट देव क्लब मुवानी की टीम ने सात ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर ट्ाफी अपने नाम कर ली। मैच में निर्णायक की भूमिका में बब्बू कार्की, जय कीर्ति कार्की, स्कोरर बब्बन बोरा, उदघोषक रमेश बम, हंसपाल, अमरजीत व हिमांशु थे। समापन अवसर पर थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार डब्बू चंद और डा. आकांक्षा द्वारा पुरस्कार वितरण कर खिलाडियों का सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुवानी महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमलदीप सिह बिश्ट, जितेश खनका, राम सिंह राठौर, संजय लाल वर्मा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।