पिथौरागढ़: नेकी दीवार के संयोजक को विभिन्न संगठनों के लोगों ने किया सम्मानित

नेकी दीवार के संयोजक को विभिन्न संगठनों के लोगों ने किया सम्मानित
पिथौरागढ़ में बीते लंबे समय से नेकी की दीवार के माध्यम में जरूरतमंदों व निर्धन लोगों की मदद करते आ रहे नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री को सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने खत्री द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित हुए सुशील खत्री ने बताया कि उनके द्वारा 2013 से नेकी की दीवार कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी जिसके तहत वे अभी तक 21 हजार से अधिक लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं और कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। बताया कि नेकी की दीवार कार्य में जुटी टीम में 22 सदस्य शामिल हैं। इस अवसर पर चंचल भंडारी, धनीराम चन्याल, डीएन भट, तपन रावत, रोहित चैहान, मुकेश महर, अजुर्न कसनियाल, राजेंद्र जेठी, पुष्कर कसनियाल, मयूख भट, राजेद्र देवलाल, स्वाति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। संचालन जुगल किशोर पांडे द्वारा किया गया।