रैली की तैयारियों में जुटे कर्मचारी
रैली की तैयारियों में जुटे कर्मचारी
पिथौरागढ़- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर यहां सीमात के कर्मचारी भी जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। आंदोलन की तैयारियों को तेज करते हुए आज कर्मियों ने सिचाई विभाग, सेवायोजन, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, सेल टैक्स में संपर्क कर जन जागरूकत अभियान चलाया।
संगठन के जिलाध्यक्ष वीजेंद्र लुंठी ने बताया कि रैली में जिले के एक हजार से अधिक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि रैली में प्रदीप भट, केएस अधिकारी, सौरभ चंद, जीतेंद्र वल्दिया, प्रवीण रावल की अगुवाई में जिले के एक हजार से अधिक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगें।