प्रतियोगिता के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज कुंडार में प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह खाती की उपस्थिति में प्रतिभा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्गो में आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दीपिका, सीनियर वर्ग में दीपांशु वेदी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दीपिका भट, सीनियर वर्ग में बबीता भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुसुम बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दीपिका भट, सीनियर वर्ग में दीपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भुवन धारियाल, दिनेश भट, मोहन ठाकुर, प्रकाश सिंह रावल, दान ंिसह, सोनिया शर्मा, घनश्याम जोशी,पुष्पा थापा, भानदेव भट, मनोज पांडे, विमला लोहिया, राधा पांगती सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।